आगरा में गैंगरेप पीड़िता के साथ दरिंदगी, आरोपी पक्ष का वकील बना हैवान, होटल में किया रेप, पुलिस से बचने को छत से कूदा तो टूट गए दोनों पैर
आगरा। ताजनगरी आगरा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक गैंगरेप पीड़िता के साथ उसी केस के आरोपी पक्ष के वकील ने रेप कर डाला। वकील ने पहले युवती को “समझौते का लालच” दिया, फिर होटल में बुलाकर दरिंदगी की। पुलिस दबिश में पकड़े जाने से पहले जब आरोपी अधिवक्ता ने भागने की कोशिश की तो छत से कूद गया और दोनों पैर टूट गए।
💔 समझौते का झांसा देकर वकील ने बुलाया होटल में
औरैया निवासी 26 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि साल 2022 में उसने आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुछ युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे की तारीख पर वह गुरुवार को आगरा आई थी। तभी आरोपी पक्ष का अधिवक्ता जितेंद्र सिंह धाकरे उर्फ संतोष सिंह, निवासी ट्रांस यमुना कॉलोनी, ने उसे फोन कर कहा कि “समझौता करा दूंगा, सब झंझट खत्म हो जाएगा।” पीड़िता उसकी बातों में आ गई। अधिवक्ता अपनी कार से उसे लेने पहुंचा। रास्ते में कुबेरपुर के पास बीयर पिलाई और कहा कि आरोपी पक्ष के एक युवक से मिलना है। वहां ले जाकर उसने बातचीत कराई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। रात होने पर अधिवक्ता ने कहा कि “रात आगरा में रुक जाओ, सुबह फिर बात करेंगे।” युवती उसके झांसे में आ गई।
🏨 होटल ताज रॉयल में हुई दरिंदगी
वकील ने शिल्पग्राम के पास होटल ताज रॉयल में कमरा नंबर 106 बुक कराया। उसने कहा कि यह कमरे में आराम कर ले। कुछ देर बाद वह फिर कमरे में लौटा और बोला, “केस पर बात करनी है।” इसके बाद उसने दरवाजा बंद कर लिया और जबरन युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह खुद को छुड़ाकर कमरे से बाहर निकली और वहां से भाग गई। अगले दिन वह थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी।
🚨 पुलिस दबिश में छत से कूदकर घायल हुआ आरोपी वकील
एफआईआर दर्ज होने के बाद थाना एकता पुलिस ने अधिवक्ता की तलाश शुरू की। शुक्रवार शाम पुलिस जब जी ब्लॉक, ट्रांस यमुना स्थित उसके घर पहुंची तो अधिवक्ता ने पुलिस को देखकर छत से छलांग लगा दी। इस दौरान दोनों पैर की हड्डियां टूट गईं। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में ही पकड़ लिया और एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने वहीं अस्पताल में अधिवक्ता का रिमांड कराया है।
🧾 सीसीटीवी फुटेज और होटल रिकॉर्ड से हुआ खुलासा
जांच में होटल के रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज में आरोपी अधिवक्ता की एंट्री दर्ज मिली है। होटल के रिकॉर्ड में कमरा नंबर 106 उसी के नाम से बुक पाया गया। फोरेंसिक टीम ने होटल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। युवती के बयान अदालत में दर्ज कराए जा रहे हैं। एडीसीपी सिटी आदित्य ने बताया कि अधिवक्ता के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक साक्ष्यों से पुष्टि हुई है कि युवती ने जो आरोप लगाए हैं, वे सही दिशा में हैं।
🧩 परिवार का आपराधिक इतिहास भी आया सामने
पुलिस की छानबीन में आरोपी अधिवक्ता जितेंद्र सिंह के पारिवारिक अपराध रिकॉर्ड का भी खुलासा हुआ है। उसका भाई जेपी धाकरे पहले “लुटेरी दुल्हन” प्रकरण में जेल जा चुका है। जांच में पता चला कि उसके भाई ने एक युवती की शादी एत्माद्दौला क्षेत्र के युवक से कराई थी, जिसने शादी की रात ही नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर लूट लिए थे।
⚖️ कानूनी जगत में मचा हड़कंप
एक वकील द्वारा गैंगरेप पीड़िता से दुष्कर्म किए जाने की घटना से कानूनी जगत में भी हड़कंप मच गया है। स्थानीय अधिवक्ता संघ ने इस मामले पर नाराजगी जताई है और आरोपी को अधिवक्ता संघ से निष्कासित करने की मांग की है।
👮 पुलिस ने कहा — “किसी को नहीं मिलेगी छूट”
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी अधिवक्ता ने वकील की आड़ में कानून की सीमाएं तोड़ी हैं। ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले को सख्त सजा दिलाने के लिए ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज केस में अहम भूमिका निभाएंगे।
📍मामला ताजगंज क्षेत्र के होटल ताज रॉयल का…
यह पूरा मामला ताजगंज क्षेत्र के होटल ताज रॉयल का है, जो शिल्पग्राम रोड पर स्थित है। होटल के कर्मचारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। बताया गया है कि अधिवक्ता ने रात 8:30 बजे होटल में कमरा बुक कराया था और देर रात वहां लौटा।
🩸 पीड़िता ने कहा — “न्याय चाहिए, अब कोई भरोसा नहीं”
पीड़िता ने पुलिस से कहा कि “मैंने इंसाफ पाने के लिए केस किया था, लेकिन अब तो वही लोग वकील बनकर मुझे ही बर्बाद करने पर उतर आए। मैं चाहती हूं कि उसे सख्त से सख्त सजा मिले ताकि कोई और लड़की ऐसी गलती न करे कि दुश्मन के वकील पर भरोसा कर ले।”
“वकील के पेशे को कलंकित करने वाला यह मामला पूरे आगरा में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने आरोपी के सभी कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह सुनियोजित साजिश तो नहीं थी।”

