दिल्ली धमाका कनेक्शनः एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा से जुड़ा डॉक्टर निकला संदिग्ध शाहीन का भाई

0
Oplus_131072

चार साल तक आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रहा डॉ. परवेज, यहां से की थी एमडी, बाद में कॉलेज में ही की नौकरी

आगरा। दिल्ली के लाल किले के पास हुए आत्मघाती धमाके की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे उससे जुड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री और एके-47 राइफल के साथ पकड़ी गई लखनऊ की डॉ. शाहीन का भाई डॉ. परवेज अंसारी भी अब जांच एजेंसियों के रडार पर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डॉ. परवेज अंसारी ने चार वर्षों तक आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई की थी। उसने यहीं से एमडी पूरी की और इसके बाद एक वर्ष तक कॉलेज में ही चिकित्सक के रूप में नौकरी की थी। वर्ष 2016 में उसने अचानक त्यागपत्र देकर कॉलेज छोड़ दिया था।

दिल्ली धमाके से पहले ही सोमवार को फरीदाबाद से डॉ. शाहीन और सहारनपुर से जम्मू-कश्मीर के डॉ. आदिल को गिरफ्तार किया गया था। दोनों से पूछताछ में डॉ. परवेज का नाम सामने आया, जिसके बाद एजेंसियों ने उसे भी हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि डॉ. परवेज ने एरा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था। वर्ष 2013 में उसका चयन आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एमडी के लिए हुआ। पढ़ाई पूरी करने के बाद 23 जुलाई 2015 को उसने एसएन मेडिकल कॉलेज में नौकरी शुरू की। वह इसी दौरान हॉस्टल में ही रह रहा था। चार नवंबर 2016 को उसने अचानक कॉलेज प्रशासन को पत्र देकर इस्तीफा दे दिया और बिना किसी को बताए चला गया।

डॉ. परवेज की बहन शाहीन की गिरफ्तारी की खबर और उसके बाद खुद परवेज के हिरासत में आने की जानकारी मिलने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों में सनसनी फैल गई। कई डॉक्टरों ने बताया कि आगरा में पढ़ाई के दौरान परवेज की गतिविधियां हमेशा सामान्य रहीं। वह पढ़ाई में व्यस्त रहने वाला शांत स्वभाव का व्यक्ति था और किसी राजनीतिक या कट्टरपंथी गतिविधि से उसका कोई संबंध कभी महसूस नहीं हुआ।मिली जानकारी के अनुसार परवेज ने मई 2018 में सहारनपुर के शेखुलहिल मेडिकल कॉलेज में नौकरी शुरू की थी, लेकिन कुछ महीनों बाद वहां से भी इस्तीफा दे दिया। कोविड काल में उसने सहारनपुर में ही विवाह किया था। अब जब उसकी बहन शाहीन विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ी गई, तो एजेंसियों ने परवेज को भी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।इस बीच, स्थानीय पुलिस ने भी आगरा में उसके निवास और कॉलेज रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारियां जुटाना शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जांच एजेंसियां आगरा पहुंचकर उसके यहां बिताए समय से जुड़े पहलुओं की तहकीकात करेंगी।

डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि दिल्ली और लखनऊ से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन जांच एजेंसियों द्वारा मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह मामला फिलहाल दिल्ली धमाके की जांच में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि फरीदाबाद से बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री के तार सीधे उस साजिश से जुड़े हैं, जिसने राजधानी को दहला दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here