आगरा लाईव न्यूज। विश्वप्रसिद्ध ताजमहल न केवल अपनी खूबसूरती से, बल्कि भारतीय आतिथ्य की गर्मजोशी से भी पर्यटकों का दिल जीत रहा है। बुधवार को “ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट” के अंतर्गत ताज सुरक्षा पुलिस टीम ने फ्रांस से आए पर्यटकों का पश्चिमी द्वार पर हार्दिक स्वागत किया। यह पहल पुलिस कमिश्नर आगरा के निर्देशन में, एसीपी ताज सुरक्षा के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ताज सुरक्षा के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस टीम ने भारतीय परंपरा “अतिथि देवो भव” और “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना को साकार करते हुए पर्यटकों से मित्रवत संवाद स्थापित किया और उन्हें ताजमहल के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराया। ताज सुरक्षा पुलिस की इस पहल से विदेशी पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि आगरा में न केवल धरोहरें खूबसूरत हैं, बल्कि यहाँ की पुलिस भी सहयोगी और स्वागतशील है। पर्यटकों ने पुलिस की मित्रवत भूमिका और सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उ0नि0 शुभम वर्मा, आरक्षी दुर्गेश और महिला आरक्षी प्रीति मौजूद रहीं। ताज सुरक्षा पुलिस की यह पहल न केवल पर्यटकों में विश्वास बढ़ा रही है, बल्कि आगरा को विश्व पटल पर एक “सुरक्षित और मेहमाननवाज़ शहर” के रूप में स्थापित कर रही है।

