आगरा लाईव न्यूज। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में ऑटो चोरी कर उनके पार्ट्स बेचने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह वही शातिर गैंग है जिसने 08 नवंबर 2005 और 14 नवंबर 2025 को रामबाग फ्लाईओवर से ऑटो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इन वारदातों के बाद से पुलिस लगातार इस गिरोह की तलाश में थी।
रविवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य नगला देवजीत क्षेत्र में चोरी किए गए ऑटो और उनके पार्ट्स को कहीं और ले जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर एसीपी छत्ता शेष मणि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना एत्माद्दौला प्रभारी देवेंद्र दुबे और उनकी टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी।पुलिस को करीब आता देख तीनों आरोपी भागने लगे और खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर अवैध असलहे से फायरिंग करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश—सोहिल पुत्र नवी मोहम्मद निवासी नगला देवजीत तथा शशिकपूर उर्फ छुट्टा पुत्र सीताराम निवासी गौतम नगर—के पैरों में गोली लगी और दोनों घायल होकर गिर पड़े। तीसरे आरोपी आकाश पुत्र सुरेश निवासी गौतम नगर को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाशों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से दो अवैध तमंचे, .315 बोर के दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक चोरी हुआ ऑटो और एक अन्य चोरी किए गए ऑटो के पार्ट्स बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से ऑटो चोरी कर उन्हें काटकर पार्ट्स के रूप में बेचने का काम करता था। तीनों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों और खरीददारों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
एसीपी शेष मणि उपाध्याय ने बताया कि समय रहते की गई इस कार्रवाई से वाहन चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि शहर में चोरी और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और गश्त बढ़ा दी गई है।

