कुंभ में साध्वी बनी आगरा की नाबालिग राखी, डौकी पुलिस की काउंसलिंग से लौट आई घर

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। ताजनगरी की 14 वर्षीय राखी, जो कुंभ 2024 के दौरान चर्चा में आई थी, आखिरकार अपने परिजनों के पास वापस लौट आई है। वह पिछले कुछ समय से हरियाणा के विलासपुर स्थित कौशल किशोर आश्रम में साध्वी के रूप में रह रही थी। परिजनों की शिकायत और लगातार आग्रह के बाद डौकी पुलिस ने संवेदनशीलता के साथ पूरी प्रक्रिया को संभाला और कई चरणों में काउंसलिंग कर नाबालिग को समझाया। जानकारी के अनुसार, आगरा की रहने वाली राखी 13 वर्ष की उम्र में अपने माता-पिता के साथ कुंभ मेले गई थी। वहीं धार्मिक माहौल में उसने साध्वी बनने का निर्णय ले लिया। परिजनों ने उसे कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही। कुछ समय बाद राखी हरियाणा के विलासपुर स्थित कौशल किशोर आश्रम में रहने लगी, जिसके बाद परिजन उसकी चिंता में डूब गए और डौकी पुलिस से बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई। शिकायत मिलते ही डौकी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी योगेश कुमार के निर्देशन में टीम को जांच व काउंसलिंग के लिए लगाया गया। पुलिस द्वारा कई दिन तक लगातार काउंसलिंग की गई, जिसमें बच्ची को सुरक्षित भविष्य, शिक्षा और परिवार के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया। पुलिस की मेहनत आखिरकार रंग लाई और राखी अपने परिजनों के साथ जाने के लिए तैयार हो गई। परिजनों ने डौकी पुलिस की संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और सकारात्मक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मिशन शक्ति 5.0 के तहत मिली इस सफलता को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस ने जिस तरह से बच्ची को मानसिक रूप से समझाया, वह प्रशंसनीय है। थाना प्रभारी योगेश कुमार और उनकी टीम ने कहा कि नाबालिगों की सुरक्षा और संरक्षण पुलिस की प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में काउंसलिंग और परिवार के साथ मनोवैज्ञानिक सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राखी के घर लौटने से परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं पुलिस ने भी इसे मिशन शक्ति 5.0 की उल्लेखनीय उपलब्धि बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here