देह व्यापार का भंडाफोड़ : THE TAJ PAYING GUEST HOUSE से 1 पुरुष व 1 महिला पकड़ी गई, 2 पीड़िताओं को कराया गया मुक्त

0


सहायक पुलिस आयुक्त सुकन्या शर्मा सैंया के नेतृत्व में देह व्यापार रैकेट पर बड़ी कार्रवाई

आगरा लाईव न्यूज। शहर की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और संगठित अपराधों पर कड़ी निगरानी के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार देर शाम देह व्यापार के एक सक्रिय अड्डे को ध्वस्त करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। सहायक पुलिस आयुक्त सैंया सुश्री सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में थाना एएचटीयू और थाना एकता की संयुक्त टीम ने THE TAJ PAYING GUEST HOUSE & DORMETRY, नगला डीम, धांधूपुरा पर छापेमारी कर वहां चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान एक पुरुष संचालक अनिल कुमार व उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक नाबालिग और एक बालिग पीड़िता को सुरक्षित मुक्त कराते हुए संरक्षण में भेजा गया।



सूचना मिलते ही एसीपी सैंया ने बनाई विशेष टीम, योजना बनाकर मारा छापा

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशों और पुलिस उपायुक्त नगर के पर्यवेक्षण में शहरभर में लगातार संदिग्ध गतिविधियों और अवैध कारोबारों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 5 दिसंबर 2025 को प्रयागराज स्थित फ्रीडम फर्म एनजीओ से सहायक पुलिस आयुक्त सैंया को मिली सूचना में बताया गया कि नगला डीम स्थित THE TAJ PAYING GUEST HOUSE में लंबे समय से देह व्यापार का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है और वहां नाबालिग लड़कियों का शोषण भी किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता समझते हुए एसीपी सैंया ने तुरंत थाना एकता और एएचटीयू की टीम को एक साथ लेकर कार्रवाई की रणनीति तैयार की। टीम ने क्षेत्र को कवर करते हुए गेस्ट हाउस की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी और मौके को पुख्ता होते ही शाम के वक्त दबिश देने का निर्णय लिया।

गेस्ट हाउस को चारों ओर से घेरकर दबिश, अंदर अफरा-तफरी — दो गिरफ्तार, दो पीड़िताएं सुरक्षित

जैसे ही पुलिस टीम गेस्ट हाउस के अंदर दाखिल हुई, वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने मुख्य संचालक अनिल कुमार और उसकी महिला साथी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तत्काल तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान कई आपत्तिजनक एवं संदिग्ध सामग्रियां बरामद की गईं।

बरामद सामग्री में शामिल है—44,800 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, तीन रजिस्टर जिनमें गतिविधियों से जुड़े कुछ अधूरे विवरण दर्ज थे, प्रयुक्त व सील पैक कंडोम के पैकेट, इलायची सुपारी के पैकेट, जिनका उपयोग गंध छुपाने में किया जाता था। ओल्ड मोंक की खाली हॉफ बोतल, रॉयल स्टैग की 90 एमएल बोतल, किंगफिशर बीयर की खाली कैन, पानी की बोतलें, चश्में व हेयरबैंड का फ्रेम। ये सभी वस्तुएं इस बात का संकेत थीं कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार पूरी तरह संगठित तरीके से संचालित किया जा रहा था।

पूछताछ में आरोपी का खुलासा — ’30 हजार रुपये किराए पर मकान लेकर शुरू किया धंधा’

पूछताछ में मुख्य आरोपी अनिल कुमार ने बताया कि तीन माह पहले उसने सोचा कि वेश्यावृत्ति का धंधा शुरू कर तेजी से पैसा कमाया जा सकता है। इसी सोच के साथ उसने 30,000 रुपये महीने के किराये पर यह मकान लेकर इसे गेस्ट हाउस के रूप में तैयार कर लिया। आरोपी महिला उसके संपर्क में पहले से थी और लड़कियां लाने का काम वही संभालती थी। उन्होंने स्वीकार किया कि—लड़कियां बाहर के जिलों और आसपास के इलाकों से लाई जाती थीं। ग्राहकों की कोई आईडी या विवरण दर्ज नहीं किया जाता था। ‘घंटे के हिसाब’ से कमरे दिए जाते थे। अधिक कमाई के लिए नाबालिग लड़कियों को भी शामिल कराया जाता था। अनिल ने बताया कि यह धंधा उनकी ‘बेहद अच्छी आय’ का साधन बन चुका था।

पुलिस टीम के प्रयास से बचाई गई दो लड़कियां, काउंसलिंग व पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू

कार्रवाई के दौरान मिली एक नाबालिग और एक बालिग पीड़िता भयभीत अवस्था में थीं। टीम ने दोनों को सुरक्षित निकालकर महिला सुरक्षा इकाई के हवाले किया, जहां विशेषज्ञों की निगरानी में उनकी काउंसलिंग और पुनर्वास की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि रैकेट बड़ा है और जल्द ही और भी कड़ियां सामने आ सकती हैं। पुलिस आयुक्त ने टीम की त्वरित, सटीक और साहसी कार्रवाई की सराहना करते हुए ऐसे नेटवर्क पर और कठोर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप, लोगों ने कहा – ‘ऐसे अड्डों का खत्म होना बेहद जरूरी’

छापेमारी की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गेस्ट हाउस में लंबे समय से संदिग्ध आवाजाही होती थी। पुलिस की कार्रवाई को लोगों ने सराहा और कहा कि ऐसे अड्डों का खत्म होना शहर की सामाजिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है। पुलिस का कहना है कि देह व्यापार और मानव तस्करी से जुड़े अपराधों पर अब और भी अधिक कड़ा रुख अपनाया जाएगा। आगामी दिनों में भी ऐसे संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग और छापेमारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here