आगरा लाईव न्यूज। थाना डौकी क्षेत्र में ट्रैक्टर की ट्राली चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। थाना डौकी पुलिस टीम और सर्विलांस सेल पूर्वी जोन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्राली चोरी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके पांच साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली, घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस ट्रैक्टर और मैक्स पिकअप बरामद की गई है। घटना के अनुसार, 28 नवंबर 2025 की रात ग्राम नगला बड़ा में वादी हरी सिंह के घर के पास खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली अज्ञात चोर उठा ले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना डौकी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले के खुलासे के निर्देश पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त ने दिए, जिसके बाद डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में मामले की जांच तेज की गई।
एसीपी फतेहाबाद के दिशा-निर्देश में पुलिस की कई टीमों को लगाया गया।जांच के दौरान 10 दिसंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की वारदात से जुड़े लोग नंगला बेहड़ मंदिर वाले अंडरपास पर मौजूद हैं। टीम ने मौके पर दबिश दी और एक अभियुक्त विजेन्द्र पुत्र चतुरी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पांच साथी मौके से भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार विजेन्द्र से पूछताछ में पूरे गैंग का भंडाफोड़ हुआ। उसने बताया कि 28 नवंबर की रात वह जयवीर और डालचंद्र उर्फ बीके के साथ मैक्स पिकअप पर रैकी करने पहुंचा था। रैकी के बाद उसने वासुदेव उर्फ टिल्लू को फोन कर ट्रैक्टर लेकर बुलाया, जिसके साथ श्रीभगवान और सूरज भी थे। गैंग ने मिलकर ट्राली को बोरी किया और बाद में नगला बेहड़ के जंगल में मिट्टी के टीले के पीछे छिपा दिया। चोरी के बाद मैक्स पिकअप को पकड़ से बचाने के लिए उसका रंग भी हरे से सफेद करा दिया गया था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार विजेन्द्र निवासी ग्राम मीठपुरा थाना फतेहाबाद है, जबकि फरार अभियुक्तों में जयवीर (मीठपुरा), वासुदेव उर्फ टिल्लू और श्रीभगवान (भोलपुरा), तथा डालचंद उर्फ बीके और सूरज (उझावली) शामिल हैं। फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की छापामारी जारी है।

