आगरा लाईव न्यूज। शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले शाह मार्केट में मंगलवार दोपहर अचानक ऐसा हड़कंप मचा कि कुछ ही मिनटों के लिए पूरा बाजार युद्धभूमि जैसा नजर आने लगा। मामूली बाइक टकराने का विवाद अचानक मारपीट, गाली-गलौज और फिर खुलेआम फायरिंग तक पहुंच गया। यह सब कुछ दोपहर के उजाले में, सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच हुआ। दोपहर करीब एक बजे दो बाइकों की हल्की टक्कर पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी झड़प में बदल गया। दुकानदारों के मुताबिक, तीन युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे और बिना कुछ सुने दुकानदारों से उलझ गए। धक्का-मुक्की शुरू हुई और देखते ही देखते एक युवक ने कमर में खोंसा तमंचा निकालकर हवा में फायर झोंक दिया। गोली मोबाइल की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की कनपटी को रगड़ती हुई पास की दुकान के शीशे में जा लगी। गोली लगने की आवाज ने पूरे बाजार को दहशत में डाल दिया और लोग जान बचाकर भागने लगे। कई दुकानदारों ने घबराहट में तुरंत शटर गिरा लिए।
दुकानदार आशीष गुप्ता ने बताया कि बाइक पार्किंग के दौरान दोनों बाइकों की हल्की टक्कर पर उनके कर्मचारी ने विरोध किया था। इसी बात पर एक युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया और इसके बाद तीनों हमलावरों ने मिलकर दुकानदारों से मारपीट शुरू कर दी। दावा किया जा रहा है कि एक युवक के पास दो पिस्टल थीं, जबकि दूसरे के पास तमंचा। हथियार लहराते हुए उन्हें बाजार में दहशत फैलाते देख दुकानदारों में भारी आक्रोश फैल गया। फायरिंग के बीच भीड़ ने हिम्मत दिखाते हुए दो हमलावरों को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि तीसरा युवक मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर में थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ गए दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी वारदात को साफ दिखा रहे हैं, जिनकी फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है।
गोली चलने की खबर मिलते ही पुलिस उपायुक्त नगर सैय्यद अली अब्बास, अपर पुलिस उपायुक्त नगर/अपराध आदित्य और सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत महाडिक अक्षय संजय भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को एक खोखा कारतूस भी मिला है। अधिकारियों ने दुकानदारों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन भीड़भाड़ वाले बाजार में खुलेआम हथियार लहराना और फायरिंग करना कानून-व्यवस्था पर सीधा हमला है। फरार युवक की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पृष्ठभूमि भी खंगाली जा रही है। शाह मार्केट जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

