आवास विकास के नाम पर युवती से 6.50 लाख की ठगी, फर्जी रसीदों से रचा गया पूरा जाल

0

आगरा लाईव न्यूज। आवास विकास परिषद के नाम पर एक युवती से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली में नौकरी करने वाली युवती को मकान के बकाया भुगतान के नाम पर झांसा देकर 6.50 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोप है कि दो युवकों ने खुद को आवास विकास परिषद से जुड़ा ब्रोकर बताते हुए भरोसे में लिया और फर्जी दस्तावेजों के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार उसके पिता के नाम आवास विकास परिषद के सेक्टर-12 में एक मकान आवंटित है। इसी मकान के बकाया भुगतान को लेकर वह आवास विकास परिषद के कार्यालय पहुंची थी, जहां उसकी मुलाकात रिहानउद्दीन और शमशाद नामक युवकों से हुई। दोनों ने खुद को परिषद से संबंधित बताते हुए कहा कि यदि बकाया रकम जल्द जमा नहीं की गई तो मकान निरस्त हो सकता है।

आरोप है कि युवकों ने युवती को डराकर अलग-अलग किस्तों में कुल 6.50 लाख रुपये जमा करा लिए और बदले में आवास विकास परिषद की फर्जी रसीदें थमा दीं। काफी समय तक रजिस्ट्री और अन्य प्रक्रियाएं पूरी न होने पर युवती को शक हुआ, जिसके बाद उसने परिषद कार्यालय में दोबारा जानकारी ली। जांच में सामने आया कि जमा कराई गई रकम का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है और दी गई रसीदें पूरी तरह फर्जी हैं। धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़िता ने अपने पास मौजूद सभी सबूत एसीपी हरीपर्वत को सौंपे। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए थाना सिकंदरा में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने खुद को आवास विकास परिषद का ब्रोकर बताकर भरोसा जीता और सुनियोजित तरीके से ठगी की।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। यह घटना एक बार फिर सरकारी विभागों के नाम पर सक्रिय ठग गिरोहों और आम लोगों की सतर्कता की जरूरत को उजागर करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here