अब आगरा में साइबर अपराधियों की खैर नहीं, मैदान में उतरे “साइबर सिंघम” शुभम सिद्धू और सुधांशु वाजपेयी की जोड़ी ने उड़ाई अपराधियों की नींद

0

जितेन्द्र कुशवाह (क्राइम रिपोर्टर)

आगरा लाईव न्यूज। डिजिटल ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सर्विलांस टीम ने ऐसा सटीक और साहसिक ऑपरेशन अंजाम दिया है, जिसने साइबर अपराधियों में खलबली मचा दी है। इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई के पीछे 23 बैच के जांबाज़ उपनिरीक्षक शुभम सिद्धू और उ0नि0 सुधांशु वाजपेयी की जोड़ी है, जिन्हें अब पुलिस महकमे में “साइबर सिंघम” के नाम से जाना जा रहा है।

थाना फ़तेहपुर सीकरी से साइबर मोर्चे तक का सफर

उ0नि0 शुभम सिद्धू इससे पहले थाना फ़तेहपुर सीकरी में तैनाती के दौरान 7 से 8 बड़ी चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा कर अपनी तेज़ कार्यशैली का लोहा मनवा चुके हैं। उस दौरान ही उन्होंने अपराध की बदलती प्रवृत्ति को समझते हुए साइबर अपराध के मोर्चे पर खुद को तैयार करना शुरू कर दिया था। वहीं उ0नि0 सुधांशु वाजपेयी तकनीकी दक्षता, डेटा एनालिसिस और डिजिटल ट्रैकिंग में माहिर माने जाते हैं। ट्रेनिंग के दिनों से ही दोनों अफसरों की जोड़ी पुलिस विभाग में “जय-वीरू” के नाम से चर्चित रही है—दोस्ती भी मजबूत और अपराध के खिलाफ जंग भी एकजुट।

वॉर रूम और फील्ड का परफेक्ट तालमेल

साइबर सर्विलांस टीम में शामिल होने के बाद दोनों अधिकारियों ने एक सुनियोजित रणनीति के तहत काम शुरू किया। सुधांशु वाजपेयी वॉर रूम में बैठकर तकनीकी निगरानी, सर्वर ट्रैकिंग, कॉल डिटेल एनालिसिस और डिजिटल फुटप्रिंट्स की बारीकी से जांच कर रहे थे, जबकि शुभम सिद्धू फील्ड में उतरकर साइबर अपराधियों की पहचान, लोकेशन और धरपकड़ को अंजाम दे रहे थे। इसी परफेक्ट तालमेल के चलते साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ा गया और कई मामलों में अहम सुराग हाथ लगे।

शीर्ष अधिकारियों का मिला स्पष्ट मार्गदर्शन

यह पूरा साइबर ऑपरेशन पुलिस आयुक्त के नेतृत्व और अपर पुलिस उपायुक्त आदित्य के कुशल निर्देशन में संचालित हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन, विश्वास और स्पष्ट रणनीति ने टीम को मजबूती दी, जिसका नतीजा एक प्रभावी और सफल कार्रवाई के रूप में सामने आया।

जनता में बढ़ा भरोसा, अपराधियों में खौफ

इस कार्रवाई के बाद आमजन में आगरा पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है, वहीं साइबर अपराधियों के बीच साफ संदेश चला गया है कि अब डिजिटल दुनिया में अपराध कर बच निकलना आसान नहीं होगा। शुभम सिद्धू और सुधांशु वाजपेयी की यह जोड़ी आने वाले समय में भी साइबर अपराध के खिलाफ आगरा पुलिस की मजबूत ढाल बनकर खड़ी रहने वाली है। आगरा पुलिस को ऐसे जांबाज़ अफसरों पर गर्व है, जो वर्दी को सिर्फ पहनते नहीं, बल्कि हर मोर्चे पर उसके सम्मान की रक्षा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here