यमुना एक्सप्रेसवे अग्निकांड: कारों की टक्कर के बाद बहस बनी मौत की वजह, बसों की भिड़ंत से 13 की मौत

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। मथुरा यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसे के पीछे की असली वजह सामने आ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा किसी तकनीकी खराबी या अचानक ब्रेक लगने से नहीं, बल्कि सड़क पर लापरवाही से खड़े होकर बहस करने का नतीजा था, जिसने कुछ ही मिनटों में एक्सप्रेसवे को आग के समंदर में बदल दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के करीब 3.45 बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रहे वाहनों के बीच मथुरा में माइलस्टोन 127 के पास अर्टिगा कार और डिजायर कार की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों कारों को सड़क किनारे ले जाने के बजाय चालक एक्सप्रेसवे पर ही खड़े हो गए और आपस में बहस करने लगे। उसी दौरान घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगभग शून्य थी।

Oplus_131072

इसी बीच पीछे से आ रही ब्रेजा कार को सामने खड़ी दोनों कारें नजर नहीं आईं और वह सीधा उनमें जा घुसी। इसके तुरंत बाद तेज रफ्तार बस भी आ गई, जिसने तीनों कारों को जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर से कारें करीब 10 मीटर तक घिसटती चली गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ब्रेजा कार की पेट्रोल टंकी से चिंगारी के साथ आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते तीनों कारें आग का गोला बन गईं। तेज हवा के कारण कारों में लगी आग आसपास चल रही बसों तक फैल गई। कुछ ही पलों में एक के बाद एक बसें भी आग की चपेट में आ गईं। हादसे के समय अफरा-तफरी मच गई। आग की विकराल लपटों में कई लोग जिंदा जल गए। एक एसी बस में गेट लॉक होने के कारण यात्री बाहर नहीं निकल सके और जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते नजर आए।

इस दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 100 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आग इतनी भयानक थी कि कई शव पूरी तरह जल गए। पुलिस 18 पॉलीथिन में कंकाल और अधजले अवशेष लेकर गई है, जिनकी शिनाख्त डीएनए जांच के जरिए कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। यह हादसा एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर छोटी सी लापरवाही के बड़े और भयावह अंजाम की चेतावनी दे गया है।

हेल्पलाइन नंबर
9454417583 — डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एडीएम वित्त
9454401103 — सुरेश चंद्र रावत, एसपी देहात

हादसे से संबंधित जानकारी और सहायता के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here