ताजमहल घूमने जा रहीं पांच छात्राओं की कार का भीषण एक्सीडेंट, एक छात्रा की मौत

0
Oplus_131072

यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर से कार दो बार पलटी, 50 मीटर तक घसीटती गई चली

आगरा लाईव न्यूज। ताजमहल देखने के सपने लेकर आगरा आ रहीं पांच छात्राओं की खुशियों भरी यात्रा यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। खंदौली टोल प्लाजा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मुंबई की रहने वाली एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि चार अन्य छात्राएं घायल हो गईं। हादसा इतना भयावह था कि कार दो बार पलटने के बाद करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गई। जानकारी के अनुसार, मुंबई की रहने वाली भूमि, पटना की रहने वाली आरती, पूजा, अर्चना और पूजा कुमारी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थीं। मंगलवार को सभी ने मिलकर ताजमहल घूमने का प्लान बनाया। आगरा आने के लिए उन्होंने ट्रेन से सफर करने की योजना बनाई थी और इसके लिए कैब बुक कर दिल्ली स्टेशन पहुंचीं, लेकिन ट्रेन निकल चुकी थी।

ट्रेन छूटने के बाद छात्राओं ने कैब चालक से संपर्क किया और उसे बताया कि वे ताजमहल घूमने आगरा जाना चाहती हैं। इस पर कैब चालक 5500 रुपये में दिल्ली से आगरा कार से ले जाने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद पांचों छात्राएं मंगलवार सुबह कार से आगरा के लिए रवाना हो गईं। कार यमुना एक्सप्रेसवे से आगरा की ओर बढ़ रही थी। जैसे ही वाहन खंदौली टोल प्लाजा के पास सौरई क्षेत्र के नजदीक पहुंचा, तभी बगल से निकल रहे एक ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर दो बार पलटी और फिर करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गई।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और अपनी जान की परवाह किए बिना कार में फंसी छात्राओं को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बताया गया कि मुंबई की रहने वाली भूमि ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठी थी। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि अन्य चार छात्राओं को मामूली चोटें आईं। एस.एन. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान भूमि ने दम तोड़ दिया। भूमि की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। यह हादसा एक बार फिर यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर करता है, जहां छोटी सी चूक भी जानलेवा साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here