शाह मार्केट में फायरिंग कांड, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, 11 दिसंबर को हुई थी फायरिंग

0

आगरा लाईव न्यूज। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के शाह मार्केट में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इस मामले में अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर 2025 को डायल 112 के जरिए सूचना मिली थी कि शाह मार्केट में मोटरसाइकिल खड़ी करने और पैर पर चढ़ जाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया और इसी दौरान कुछ युवकों ने जान से मारने की नीयत से एक युवक पर फायरिंग कर दी। घटना के समय बाजार में काफी भीड़ मौजूद थी।

सूचना मिलते ही थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो युवकों को मौके से ही पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र राजेश सिंह और सोहन उर्फ विराट पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आकाश के पास से लोहे का चोंचदार पंच और सोहन उर्फ विराट के पास से एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे अपने साथियों अभय चौहान, रोहित बघेल और शैलू ठाकुर के साथ शाह मार्केट में मोबाइल ठीक कराने आए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल को लेकर विवाद हो गया। जब उन्होंने खुद को भीड़ में घिरा देखा तो डर और गुस्से में फायरिंग कर दी। इसके बाद उनके तीनों साथी मौके से फरार हो गए।

घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। 17 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पालीवाल पार्क स्थित लाइब्रेरी के पास से आरोपी अभय चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी अभय चौहान उर्फ आंशू पुत्र शिवपाल सिंह चौहान उर्फ सुभाष चौहान निवासी निविया थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला है। वर्तमान में वह थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव गैलाना में किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, इस मामले में रोहित बघेल और शैलू ठाकुर अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here