आगरा लाईव न्यूज। कृषि विभाग की ओर से एत्मादपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिरौली में बुधवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लेकर सरकारी योजनाओं और आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी हासिल की। पाठशाला की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान विनोद कुमार ने की, जबकि करीब 100 से 150 किसान इसमें शामिल हुए। कृषि विभाग के ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर रविन्द्र प्रभाकर और सहायक तकनीकी प्रबंधक राज कुमार चौधरी ने किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की योजनाओं के तहत किसानों को ट्रैक्टर, पावर टिलर और हार्वेस्टर जैसे कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे खेती की लागत में कमी लाई जा सकती है और उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।
कार्यक्रम में ड्रोन तकनीक के माध्यम से कीटनाशक और नैनो यूरिया के छिड़काव की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन से छिड़काव करने पर समय, श्रम और दवाइयों की खपत कम होती है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलता है। इसके साथ ही जायद की अगेती खेती के जरिए अतिरिक्त आय अर्जित करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) से जुड़ने के लाभों पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों ने सामूहिक विपणन और बेहतर मूल्य प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एफपीओ से जुड़कर किसान अपनी उपज को बेहतर दाम पर बेच सकते हैं और बाजार में मजबूत स्थिति बना सकते हैं। इस अवसर पर सहायक तकनीकी प्रबंधक दिगंबर समय सहित कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने योजनाओं को लेकर सवाल पूछे और कृषि विभाग के अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

