चोरों के हौसले बुलंद: सूचना विभाग के सरकारी वाहन को दो रातों में किया खाली, पुलिस चौकी से 20 कदम दूर हुई वारदात

0

आगरा लाईव न्यूज। शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब सरकारी वाहन भी सुरक्षित नहीं रहे। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आगरा के विभागीय वाहन को चोरों ने लगातार दो रातों में निशाना बनाकर उसे लगभग पूरी तरह खाली कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह चोरी की घटना ईदगाह पुलिस चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर हुई, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। जिला सूचना अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आगरा का विभागीय वाहन संख्या यूपी-32-बीजी-3844 14 दिसंबर 2025 की रात चोरी का शिकार हुआ। पहली रात चोरों ने वाहन के दोनों साइड लगे पैरदान और पंखे चोरी कर लिए, साथ ही वाहन के ऊपर लगी रैगजीन को भी फाड़ दिया गया।

इसके अगले ही दिन, 15 दिसंबर 2025 की रात, चोर एक बार फिर उसी वाहन तक पहुंच गए और इस बार वाहन का शीशा तोड़कर बैटरी, चार्जिंग सिस्टम, टॉवल, रीडिंग बुक सहित अन्य जरूरी सामान चोरी कर ले गए। लगातार दो दिनों तक चली इस चोरी की वारदात ने सरकारी वाहन को पूरी तरह खोखला कर दिया। इस गंभीर मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। 15 दिसंबर 2025 को पुरानी ईदगाह कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी प्रभारी को अवगत कराया गया और 16 दिसंबर 2025 को थाना रकाबगंज में भी विधिवत सूचना दी गई, लेकिन इसके बावजूद अब तक न तो किसी अभियुक्त की पहचान हो सकी है और न ही कोई प्रभावी कार्रवाई की गई है।

घटना को लेकर विभागीय अधिकारियों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जब पुलिस चौकी के इतने नजदीक खड़े सरकारी वाहन सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले में शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपेक्षा जताई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here