आगरा लाईव न्यूज। थाना सिकंदरा क्षेत्र में अवैध जुए के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रुनकता चौकी क्षेत्र लोखरेरा के इलाके में संचालित जुए के अड्डे पर छापा मारकर सिकंदरा पुलिस ने छह आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 11 हजार 250 रुपये की नकद राशि और ताश की तीन गड्डियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई थाना सिकंदरा प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी के निर्देशन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा एवं उपनिरीक्षक अंकित तोमर ने किया, जिनके साथ पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी। पुलिस को काफी समय से लोखरेरा क्षेत्र में जुए की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद टीम को सक्रिय किया गया।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि कुछ लोग लोखरेरा क्षेत्र में एक स्थान पर एकत्र होकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं, तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी की और अचानक दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए सभी छह आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया। मौके पर की गई तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 11,250 रुपये नकद और ताश की तीन गड्डियां बरामद हुईं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने जुआ खेलने की बात स्वीकार की। इसके बाद सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी कार्य सामाजिक वातावरण को बिगाड़ते हैं और कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित हो रही हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। सिकंदरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

