साइबर दरिंदगी की हदः युवती का AI से अश्लील फोटो बनाकर बदनाम करने की साजिश

0


आगरा लाईव न्यूज। साइबर अपराध और महिलाओं के खिलाफ डिजिटल उत्पीड़न का एक बेहद गंभीर मामला आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवती को एआई तकनीक का इस्तेमाल कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही है। आरोपी युवक न केवल लगातार अभद्र मैसेज भेज रहा है, बल्कि तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने और पूरे परिवार को जान से मरवाने तक की धमकियां दे रहा है। दहशत में आई पीड़िता ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने डीसीपी सिटी सैय्यद अली अब्बास को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि आरोपी गौरव कुमार पुत्र राजपाल सिंह, निवासी रामबाग कॉलोनी, रामघाट रोड, थाना क्वार्सी, जिला अलीगढ़, लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। आरोप है कि युवक पीड़िता के मोबाइल नंबर के साथ-साथ उसके पिता और भाई के नंबरों पर भी गंदे, अश्लील और धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज भेज रहा है।

पीड़िता के अनुसार आरोपी फोन कॉल कर भद्दी गालियां देता है और जान से मारने की धमकी देता है। युवती ने बताया कि 5 दिसंबर की शाम करीब 4:30 बजे और 6 दिसंबर की रात 2:56 बजे भी आरोपी ने अश्लील भाषा में संदेश भेजे, जिनके स्क्रीनशॉट उसने पुलिस को सौंपे हैं। आरोप है कि युवक एआई तकनीक के जरिए पीड़िता के चेहरे को जोड़कर अश्लील फोटो और वीडियो तैयार करने और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अलग-अलग अज्ञात नंबरों से कॉल कर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने, तेजाब डालकर चेहरा खराब करने, अपहरण कराने और पूरे परिवार को खत्म करने की धमकियां दे रहा है। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी के असामाजिक तत्वों से संबंध हैं, जिसके चलते पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण पीड़िता मानसिक तनाव में है और खुद को घर में कैद रखने को मजबूर है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपलब्ध कराए गए डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि ऐसे साइबर अपराधों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here