ट्रांसफार्मर चोरी गैंग का बड़ा खुलासा, थाना एकता पुलिस ने 5 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। थाना एकता पुलिस ने बिजली विभाग को भारी नुकसान पहुंचाने वाली ट्रांसफार्मर चोरी की संगठित वारदात का सफल अनावरण करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ हुआ है, जो अलग-अलग इलाकों में ट्रांसफार्मर गिराकर उसके भीतर से कॉपर और एल्यूमीनियम की पत्ती चोरी कर रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए ट्रांसफार्मर की 10 किलोग्राम कॉपर और 12 किलोग्राम एल्यूमीनियम की पत्ती से भरे दो बोरे, एक मोटरसाइकिल तथा तीन अवैध तमंचे मय चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर 2025 को 33 केवी उपकेंद्र बरौली अहीर में कार्यरत कर्मचारी द्वारा थाना एकता पर लिखित सूचना दी गई थी कि 5 दिसंबर 2025 की रात नव विद्युतीकृत कॉलोनी पुष्पांजलि ऑर्किड, रजरई बरौली अहीर क्षेत्र में लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने गिरा दिया। आरोपियों ने ट्रांसफार्मर का तेल फैला दिया और उसके अंदर लगी कॉपर की कॉइल काटकर चोरी कर ली। इस घटना से इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हुई और बिजली विभाग को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना एकता पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और संभावित इलाकों में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। लगातार जुटाई गई सूचनाओं के आधार पर 18 दिसंबर 2025 की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गैंग किसी वारदात की फिराक में बगदा पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से चोरी की गई एल्यूमीनियम और कॉपर की पत्ती से भरे दो बोरे बरामद हुए। इसके अलावा तीन अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी मिले, जिससे यह साफ हो गया कि आरोपी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हथियार लेकर चलते थे।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर पुष्पांजलि ऑर्किड कॉलोनी, रजरई रोड और बिजली घर रोड पिनाहट क्षेत्र में ट्रांसफार्मर को काटकर उसके अंदर से तेल और कॉपर की पत्ती चोरी की थी। उन्होंने बताया कि चोरी की गई कुछ पत्ती उन्होंने राह चलते कबाड़ी को बेच दी थी और उससे मिले पैसों को आपस में बांट लिया गया था, जबकि बची हुई एल्यूमीनियम और कॉपर की पत्ती उनके पास से बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में अभियुक्त रामजानी ने बताया कि यह बाइक उसके एक दोस्त की है, जिसका सत्यापन भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में रूपकिशोर उर्फ रूपा निवासी मानसरोवर कॉलोनी दोरहटा थाना शाहगंज, गौरव कुशवाहा निवासी ओम मार्केट थाना सिकंदरा, दीपक उर्फ दीपू निवासी केदार नगर थाना शाहगंज, रामजानी निवासी बैरागी/जारिया मोहल्ला थाना राजाखेड़ा जनपद धौलपुर राजस्थान तथा राजा निवासी प्रकाश नगर थाना शाहगंज शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनसे पूछताछ कर ट्रांसफार्मर चोरी की अन्य घटनाओं में भी उनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। थाना एकता पुलिस की इस कार्रवाई को बिजली विभाग और स्थानीय लोगों ने बड़ी राहत के रूप में देखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here