आगरा लाईव न्यूज। ताजनगरी में महिला अपराध और अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ सहायक पुलिस आयुक्त सैंया सुकन्या शर्मा ने एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त नगर के पर्यवेक्षण में ACP सैंया सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और थाना न्यू आगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई थाना न्यू आगरा क्षेत्र के भगवान टॉकीज के पास स्थित सिटी बॉडी थाई स्पा एंड सैलून में की।
18 दिसंबर 2025 को फ्रीडम फर्म एनजीओ प्रयागराज से मिली सूचना के आधार पर ACP सैंया सुकन्या शर्मा ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सूचना में बताया गया था कि स्पा सेंटर के अंदर महिलाओं और एक नाबालिग बालिका से देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए ACP सैंया स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए मौके पर पहुंचीं और स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। इस दौरान तीन पुरुष और एक महिला अभियुक्ता को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि चार बालिग महिलाओं और एक नाबालिग बालिका को सुरक्षित बाहर निकालकर मुक्त कराया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से 14,220 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन, एक ऑनलाइन पेमेंट मशीन, खाली शराब की कैन और बोतलें तथा देह व्यापार में इस्तेमाल होने वाला आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सिटी बॉडी स्पा का मालिक लवकुश पुत्र रामबिलास है, जो पूरे अवैध कारोबार का संचालन करता था। ग्राहकों का न तो कोई रजिस्टर रखा जाता था और न ही पहचान पत्र लिया जाता था। महिला अभियुक्ता काम दिलाने के बहाने महिलाओं और लड़कियों को इस धंधे में फंसाती थी, जबकि नाबालिग बालिका को भी स्पा में रखकर ग्राहकों से मिलवाया जाता था। इस अवैध कारोबार से स्पा संचालक और उसके साथी अच्छी खासी कमाई कर रहे थे। पुलिस ने गोविन्द कुशवाह निवासी पिनाहट, विष्णु कुमार निवासी सेवला सदर, पवन जाटव निवासी जगदीशपुरा और एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी और स्पा मालिक लवकुश फरार है, जिसे वांछित घोषित कर उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में ACP सैंया सुकन्या शर्मा की सक्रिय भूमिका और सख्त नेतृत्व सामने आया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी न्यू आगरा रविन्द्र त्यागी, उ0नि0 अभितेज, महिला उ0नि0 शिवानी और महिला उ0नि0 शमा चौधरी शामिल रहीं। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि आगरा में महिलाओं के शोषण और देह व्यापार जैसे अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

