एस.एन. मेडिकल कॉलेज में परामर्शदाताओं के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

0

आगरा लाईव न्यूज। एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग (रक्तदान केंद्र) द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए परामर्शदाताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य रक्तदान प्रक्रिया से जुड़े परामर्शदाताओं को तकनीकी, नैतिक और व्यवहारिक रूप से सशक्त बनाना रहा, ताकि रक्तदाताओं को सुरक्षित और वैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराया जा सके। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए कुल 30 परामर्शदाताओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सत्रों के दौरान रक्तदान से पूर्व एवं पश्चात दी जाने वाली काउंसलिंग, रक्त सुरक्षा मानक, बायोसेफ्टी तथा बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू चौहान ने रक्तदान के समय और उसके बाद रक्तदाताओं को दिए जाने वाले आवश्यक परामर्श, सावधानियों और मानसिक सहयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. आरती अग्रवाल एवं प्रज्ञा शाक्य ने ब्लड बैंक में बायोसेफ्टी और बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित तकनीकी पहलुओं को समझाया। गरिमा सिंह ने संक्रमित रक्तदाताओं की काउंसलिंग, उनके उपचार और उचित रेफरल प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया। वहीं सौम्या चाहर ने रक्त सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण पर अपने विचार साझा किए। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन काव्या सिंघल द्वारा किया गया। समापन सत्र में प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए और रक्तदान को सामाजिक दायित्व बताते हुए इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. अजीत सिंह चाहर, डॉ. यतेंद्र मोहन, डॉ. आरती अग्रवाल सहित विभाग के अन्य चिकित्सक, काउंसलर प्रमोद, अरुण और प्रशांत भी मौजूद रहे। कार्यशाला को प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here