कागजी आदेशों में उलझा शिक्षा विभाग, ठंड में बच्चों की सेहत से खिलवाड़—टीम पापा का बड़ा आरोप

0

आगरा लाईव न्यूज। आगरा प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि विभाग केवल कागजी आदेश जारी कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर न तो निरीक्षण होता है और न ही नियम तोड़ने वाले निजी विद्यालयों पर कोई ठोस कार्रवाई। टीम पापा के संस्थापक मनोज शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आगरा जनपद में बेसिक शिक्षा खंड कार्यालय से लेकर जिला स्तर तक पर्याप्त संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं, इसके बावजूद निजी विद्यालय खुलेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन, नियम विरुद्ध पाठ्यक्रम पढ़ाना और विभागीय निर्देशों की अनदेखी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन शिक्षा विभाग आंखें मूंदे बैठा है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में शीत लहर के चलते विद्यालयों के समय में परिवर्तन और अवकाश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद कई निजी विद्यालयों ने आदेशों को नजरअंदाज करते हुए सुबह 8 और 8:30 बजे ही कक्षाएं संचालित कीं, जबकि निर्देशानुसार विद्यालय प्रातः 10 बजे के बाद खोले जाने थे। अत्यधिक ठंड में बच्चों को स्कूल बुलाना सीधे तौर पर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। मनोज शर्मा ने उदाहरण देते हुए बताया कि आदर्श सैनिक स्कूल, महुआखेड़ा में सुबह 8 बजे विद्यालय लगाया गया। 19 तारीख को गणेश रामनगर में स्पोर्ट्स डे के नाम पर स्कूल संचालित किया गया। वहीं आदेशों के विपरीत सेंट पीटर स्कूल में कक्षा 6, 7 और 8 के यूनिट टेस्ट भी कराए गए। इन सभी मामलों में विभाग की ओर से कोई कार्रवाई सामने नहीं आई।

टीम पापा का आरोप है कि यह स्थिति स्पष्ट करती है कि शिक्षा विभाग केवल कागजी आदेश जारी कर खानापूर्ति कर रहा है और अपनी धरातली जिम्मेदारियों से पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है, जो अत्यंत निंदनीय है। संगठन ने शासन से मांग की है कि ऐसे निजी विद्यालयों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में बच्चों के अधिकारों और स्वास्थ्य के साथ इस तरह का समझौता न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here