CRPF जवान की सड़क हादसे में मौत, घर पहुंचने से 4 किमी. पहले हुआ हादसा

0

जयपुर। दिवाली का त्योहार मनाने घर लौट रहे सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसा घर पहुंचने से 4 किलोमीटर पहले हुआ। घर लौटने का इंतजार कर रहे परिजनों को सड़क हादसे में उसकी मौत की खबर मिली। पल भर में सीआरपीएफ जवान के लौटने की खुशियां मातम में बदल गई। परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए। सीआरपीएफ जवान रामकिशन झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के दोबड़ा निवासी हैं।वह बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान डुलानिया गांव से आगे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई, हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीआरपीएफ जवान रामकिशन अजमेर में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर 2 में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वह दिवाली पर छुट्टी लेकर घर लौट रहा थे। जिस जगह हादसा हुआ, वहां से जवान का घर महज 4 किलोमीटर दूर था।

पत्नी जवान के घर आने की देख रह थी राह

परिजनों ने बताया कि जवान ने अपने घर पर शाम तक पहुंचने की सूचना दी थी। ऐसे में पत्नी जवान के घर आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन शाम को बताए गए समय पर जब वे घर पर नहीं पहुंचे। तब उनकी पत्नी ने उन्हें कॉल किया, लेकिन वे रिसीव नहीं हो पाए। बाद में परिजनों को दुर्घटना की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके पैतृक गांव दो बड़ा में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here