स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, किशोरी समेत पांच युवतियां मुक्त, चार हजार रुपये में चलता था ‘केबिन खेल’
आगरा लाईव न्यूज। भगवान टाकीज चौराहे के पास संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस के छापे में देह व्यापार का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। छापे के दौरान स्पा कराते हुए पकड़े गए एक युवक ने पुलिस के सामने अजीब दलील दी। युवक का कहना था कि प्रेमिका से ब्रेकअप होने के बाद वह मानसिक तनाव में था, इसलिए पहली बार स्पा सेंटर चला आया। पुलिस को देखते ही युवक रोने लगा और खुद को छोड़ देने की गुहार लगाता रहा। दरअसल, प्रयागराज की एक एनजीओ ने पुलिस को सूचना दी थी कि भगवान टाकीज चौराहे के पास सर्विस रोड पर कौशलपुर मोड़ स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया जा रहा है, जिसमें नाबालिग को भी शामिल किया गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुरुवार देर रात स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिला और तीन युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
छापे के दौरान स्पा सेंटर से एक किशोरी और चार युवतियों को मुक्त कराया गया। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों को नौकरी का झांसा देकर स्पा सेंटर में लाया गया था और बाद में उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। आर्थिक मजबूरियों का फायदा उठाकर उन्हें इस दलदल में धकेला गया। पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर बैंक की इमारत की ऊपरी मंजिल पर संचालित किया जा रहा था, जहां बाहर से सामान्य स्पा की आड़ में अंदर अवैध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि स्पा सेंटर में आने वाले ग्राहकों से एक हजार से चार हजार रुपये तक वसूले जाते थे। केबिन में अवैध गतिविधियां कराई जाती थीं और एक युवती के पास रोजाना चार से पांच ग्राहक भेजे जाते थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पकड़ी गई महिला अपनी नाबालिग बेटी से भी देह व्यापार करा रही थी। पुलिस ने स्पा सेंटर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
पुलिस फिलहाल स्पा सेंटर के मालिक की तलाश में जुटी हुई है, जो छापे के दौरान फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मुक्त कराई गई किशोरी और युवतियों को काउंसलिंग और पुनर्वास की प्रक्रिया में भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अवैध धंधों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

