निर्माणाधीन मकान की बेसमेंट दीवार गिरी, मलबे में दबे सात लोग, दो की मौत

0

आगरा लाईव न्यूज। बाह थाना क्षेत्र के विजकौली गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। यहां निर्माणाधीन मकान की बेसमेंट दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे उसके पास बैठे सात लोग मलबे में दब गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायलों का इलाज जारी है। विजकौली गांव निवासी जोर सिंह प्रजापति अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। मकान में बेसमेंट का काम हाल ही में कराया गया था और उसकी चारों ओर नई दीवारें बनाई गई थीं। निर्माण के बाद दीवारों के चारों तरफ मिट्टी भरकर उसमें पानी डाला जा रहा था, ताकि जमीन ढीली न रहे और बैठान न हो। बताया जा रहा है कि तराई अधिक होने से बेसमेंट की दीवार के पास जमीन तक पानी भर गया था। धूप ठीक से न लगने के कारण दीवार पूरी तरह सूख नहीं पाई और कमजोर हो गई।

रविवार दोपहर मकान की दीवार के सहारे कुछ ग्रामीण धूप में बैठकर ताश खेल रहे थे, जबकि दीवार की दूसरी ओर कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान अचानक बेसमेंट की दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरते ही तेज आवाज के साथ मलबा फैल गया और सात लोग उसके नीचे दब गए। पलभर में मौके पर चीख-पुकार मच गई और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के करीब 50 से अधिक ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने बिना समय गंवाए फावड़े और हाथों से ईंट-मिट्टी हटानी शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में दबे सभी सात लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों में हीरालाल (60), रामेंद्र (58), उत्तम सिंह (50), योगेश (45), धर्मेंद्र (42) और कल्लू (32) शामिल हैं। सभी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुंचाया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय 60 वर्षीय हीरालाल और 45 वर्षीय योगेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दो लोगों की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बटेश्वर चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बेसमेंट की दीवार अत्यधिक पानी भरने और ठीक से सूख न पाने के कारण कमजोर हो गई थी, जिससे हादसा हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन कमिश्नरेट आगरा अभिषेक अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हादसे के कारणों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही, सुरक्षा मानकों के पालन और बेसमेंट निर्माण के दौरान की गई प्रक्रिया की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त ने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिए और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हादसे के सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और निर्माण कार्य में लापरवाही के बिंदुओं को खंगाला जा रहा है। वहीं गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद शोक का माहौल है और लोग निर्माणाधीन मकानों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here