आगरा। थाना मलपुरा के अंतर्गत गांव मिर्जापुर में दलित समाज की नाबालिक बच्ची के साथ अपहरण के बाद हत्या के मामले में वाल्मीकि समाज के कडे विरोध के बाद में आज क्षेत्रीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेवी रानी मौर्य पीड़ित परिवार के घर पर सांत्वना देने पहुंची बेबी रानी मौर्य ने अधिकारियों से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करते हुए न्याय दिलवाले की बात कही तो वहीं पर उन्होंने प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
बेबी रानी मौर्य अकोला के ब्लॉक प्रमुख राजू प्रधान के साथ में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आज गांव मिर्जापुर पहुंची थी जहां पर उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और परिवार के साथ में हर तरीके से सहयोग करने का भरोसा भी दिया आपको बता दें कि कल पोस्टमार्टम पर किसी जनप्रतिनिधि के नहीं पहुंचने के कारण वाल्मीकि समाज के युवाओ में काफी आक्रोश था और वह पोस्टमार्टम हाउस पर ही धरने पर बैठकर के जनप्रतिनिधियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सांसद राजकुमार चाहर और विधायक बेबी रानी मौर्य के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।