शीतलहर को लेकर जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, लापरवाही न बरतने के दिए सख्त निर्देश

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सोमवार को नगर निगम क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों और विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, अलाव, प्रकाश व्यवस्था, गद्दा, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड से बचाव की व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां-जहां रैन बसेरे संचालित हैं, वहां मुख्य मार्गों पर स्पष्ट साइन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि जरूरतमंद लोगों को उन्हें ढूंढने में परेशानी न हो। इसके साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की पर्याप्त और लगातार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान किसी भी जरूरतमंद को असुविधा नहीं होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की वास्तविक स्थिति को मौके पर देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रैन बसेरों में आने वाले प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने सबसे पहले राजामंडी स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। यहां फिरोजाबाद निवासी गौरी शंकर से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई और केयरटेकर को साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद जीवनी मंडी स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया, जहां जयपुर निवासी महिला प्रतीक्षा गुर्जर से बातचीत कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया गया। महिला द्वारा संतोषजनक स्थिति बताए जाने पर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान द्वितीय तल के हॉल में टूटे शीशे बदलने के भी निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने आश्रय स्थलों पर लगे फायर सेफ्टी उपकरणों की भी जांच कराई और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को उपकरणों की एक्सपायरी और कार्यशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएन मेडिकल कॉलेज रोड स्थित आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए फायर सेफ्टी उपकरणों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल स्थित रैन बसेरे में नियमित साफ-सफाई, अनावश्यक सामान हटाने, ताला खुला रखने, शौचालय व्यवस्था दुरुस्त कराने और कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।#इसके बाद जिलाधिकारी ने एमजी रोड, रावली चौराहा और नालबंद चौराहा के आसपास भ्रमण कर फुटपाथ पर रह रहे असहाय बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों से बातचीत की और उन्हें नजदीकी रैन बसेरे में आश्रय लेने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान फुटपाथ पर रह रहे राजी पत्नी सोनी निवासी नगला पदी, आगरा और मोहम्मद सलीम पुत्र शाकिर हुसैन निवासी कटारा पठानन, जिला फिरोजाबाद से संवाद कर उन्हें पास के शेल्टर होम में रुकने की अपील की गई। साथ ही नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए कि अभियान चलाकर फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को शेल्टर होम तक पहुंचाया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी नगर निकायों में सार्वजनिक स्थलों पर लगातार और समुचित अलाव जलवाए जाएं, ताकि आमजन, यात्री और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने अपील की कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए और सभी लोग नगर निकायों द्वारा संचालित रैन बसेरों का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन शीतलहर से बचाव के लिए लगातार निगरानी कर रहा है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। सभी रैन बसेरों को 24 घंटे खुला रखने और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरतमंद किसी भी समय आश्रय ले सकें।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति रात के समय सड़क किनारे, डिवाइडर या खुले में सोता दिखाई दे तो उसे नजदीकी शेल्टर होम या रैन बसेरे की जानकारी दें अथवा वहां तक पहुंचाने में मदद करें, ताकि शीतलहर से उसे सुरक्षित रखा जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here