आगरा लाईव न्यूज। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र से सोमवार सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कलवारी इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर के पास स्थित एक कारखाने के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान तरुण शर्मा के रूप में हुई है। वह पेशे से मूर्ति कारीगर था और लंबे समय से इसी काम से अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। परिजनों के मुताबिक, रविवार रात तरुण रोज की तरह घर के पास स्थित कारखाने में गया था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद उसका भाई राहुल उसे तलाशते हुए कारखाने पहुंचा। कारखाने के अंदर का दृश्य देखकर राहुल के होश उड़ गए। तरुण का शव फंदे से लटका हुआ था। यह दृश्य देखते ही राहुल की चीख निकल गई, जिसे सुनकर आसपास के लोग और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में घटना की सूचना थाना जगदीशपुरा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक दृष्टि से घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर उसकी कॉल डिटेल, मैसेज और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक परेशानी या अन्य दबाव में तो नहीं था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तरुण की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और न ही हाल के दिनों में किसी विवाद की जानकारी है।
परिवार में तरुण के माता-पिता, छोटी बहन, बड़ा भाई, भाभी और दो भतीजे रहते हैं। तरुण की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन बदहवास हैं। मोहल्ले के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा कि शांत स्वभाव का तरुण ऐसा कदम उठा सकता है। थाना जगदीशपुरा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

