छेड़खानी की हद पार! शोहदे को खंभे से बांधकर पीटा, इलाके में मचा बवाल

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। थाना अछनेरा क्षेत्र के कस्बा काशीराम कॉलोनी में छेड़खानी की एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। दिनदहाड़े दुकान पर बैठी एक किशोरी से शोहदे द्वारा की गई छेड़छाड़ के बाद हालात इतने बिगड़े कि गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कस्बे में सनसनी फैल गई है।

दुकान पर बैठी किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर मां से मारपीट

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने दुकान पर मौजूद किशोरी के साथ अश्लील हरकतें कीं। जब किशोरी ने विरोध किया तो युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान किशोरी की मां बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो आरोपी ने उसके साथ भी हाथापाई कर दी। महिला से मारपीट की घटना सामने आते ही मौके पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

महिला से हाथापाई पड़ी भारी, गुस्साए लोगों ने शोहदे को पीटा

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। कुछ ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मारपीट और हंगामे का वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में

इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सूचना मिलते ही थाना अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची।

एक आरोपी हिरासत में, दूसरा फरार

पुलिस ने मौके से एक आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

काशीराम कॉलोनी की घटना, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

दिनदहाड़े हुई इस घटना ने इलाके की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छेड़खानी के आरोप में युवक दबोचा गया, जांच जारी

पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी आपराधिक घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दें। फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई जारी है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here