20 से 22 फरवरी 2026 तक ताज महोत्सव स्थल पर लगेगी मण्डलीय फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी

0

आगरा लाईव न्यूज। मण्डलीय फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन आगामी वर्ष 20, 21 और 22 फरवरी 2026 को किया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर मंगलवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में लघु सभागार में मण्डलीय फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा, तिथि और स्थल को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समिति द्वारा फरवरी माह में प्रस्तावित मण्डलीय फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी की कार्य योजना मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। समिति के साथ विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि इस बार प्रदर्शनी 20, 21 और 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं आयोजन स्थल को लेकर यह प्रस्ताव रखा गया कि प्रदर्शनी ताज महोत्सव स्थल पर ही कराई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होकर प्रदर्शनी का लाभ उठा सकें। इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए उद्यान अधीक्षक को संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में समिति सचिव ने पिछले वर्ष आयोजित प्रदर्शनी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान निर्देश दिए गए कि इस बार आयोजन की थीम शीघ्र तय की जाए। पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी प्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। थीम आधारित आकृतियों को अलग-अलग प्रकार के पुष्पों से सजाया जाएगा। प्रदर्शनी में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के साथ-साथ तीन सितारा से लेकर पांच सितारा होटल भी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, जनसुविधाएं और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रदर्शनी में आगंतुकों के लिए चाय-कॉफी से लेकर विभिन्न व्यंजन और फास्ट फूड की स्टालें भी लगाई जाएंगी। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान तकनीकी सत्र और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें मंडल के मौसम के अनुसार फल, फूल और सब्जियों की उन्नत खेती की विधियों की जानकारी दी जाएगी।

प्रदर्शनी के अवसर पर एक उद्यान स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से फोटोग्राफी, पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने पर भी सहमति बनी। बैठक में उपनिदेशक उद्यान विभाग मुकेश कुमार, उद्यान अधीक्षक रजनीश पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह, उप नगर आयुक्त सरिता सिंह, एडीए के मुख्य अभियंता संजीव कुमार के अलावा समिति सदस्य केसी जैन, राजेश कुमार और केएस गुजराल सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here