ट्रैक्टर बना यमराज : स्कूल जा रहे भाई-बहन को रौंदा, 10वीं की छात्रा की मौके पर मौत, भाई गंभीर

0

आगरा लाईव न्यूज। आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। स्कूल जा रहे भाई-बहन को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें 10वीं कक्षा की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव अराव की है। यहां निवासी 18 वर्षीय हेमा सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 10 की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह वह अपने भाई मोहित के साथ रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही दोनों गांव की सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेमा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसका भाई मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। बेटी की मौत से बदहवास परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रैक्टरों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने तथा आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोग शव उठाने को तैयार नहीं थे। करीब तीन घंटे तक सड़क पर हंगामा और जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर लोग शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस का कहना है कि फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं घायल मोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव अराव में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव की सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे ट्रैक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here