शादी के सात महीने में टूटा भरोसा, तलाक के लिए धमकी, अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप

0
Oplus_131072

आगरा लाईव न्यूज। ताजनगरी में एक विवाहिता के साथ क्रूरता और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। शादी के महज सात महीने बाद ही पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराते हुए पति पर तलाक के लिए दबाव बनाने और मना करने पर उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना सिकंदरा में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार शमसाबाद रोड निवासी युवती ने बताया कि उसकी शादी 21 फरवरी को दहतोरा निवासी युवक के साथ हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के महज तीन दिन बाद ही पति का व्यवहार अचानक बदल गया। आरोप है कि पति आए दिन नशे की हालत में घर आता और उसके साथ मारपीट करता था। पीड़िता के अनुसार जब इस बात की जानकारी परिवारजनों को हुई तो उन्होंने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद कुछ समय तक हालात सामान्य रहे। लेकिन जल्द ही पति ने फिर से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

युवती ने आरोप लगाया कि पति उस पर जबरदस्ती बीयर पीने का दबाव बनाता था। मना करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। विवाहिता का यह भी आरोप है कि पति ने पहले चोरी-छिपे उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे और अब उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर तलाक लेने का दबाव बना रहा है। पीड़िता का कहना है कि पति खुलेआम कहता है कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचेगा।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना सिकंदरा पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और आरोपों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और साइबर धमकी जैसे मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here