आगरा पुलिस की तत्परता से विदेशी पर्यटक को मिला खोया हुआ वॉलेट, ईमानदारी की हुई सराहना

0

आगरा लाईव न्यूज। पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार (आईपीएस) के निर्देशन में कमिश्नरेट आगरा पुलिस द्वारा नागरिकों और पर्यटकों को त्वरित एवं प्रभावी सहायता प्रदान करने का क्रम लगातार जारी है। इसी कड़ी में आगरा पुलिस ने ईमानदारी और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक विदेशी पर्यटक का खोया हुआ वॉलेट सुरक्षित रूप से उसे वापस लौटाया। 29 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 5:30 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पुल पर गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज चलेसर, थाना एत्मादपुर के उ0नि0 कपिल कुमार, मुख्य आरक्षी विनित कुमार एवं मुख्य आरक्षी प्रशांत कुमार को सड़क पर एक वॉलेट पड़ा हुआ मिला। वॉलेट की जांच करने पर उसमें लगे पहचान पत्र से यह स्पष्ट हुआ कि वॉलेट का स्वामी फिलीपींस का निवासी एक विदेशी पर्यटक है।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पहचान पत्र में लगी फोटो को आसपास मौजूद करीब 20 से 25 ऑटो चालकों को दिखाया। इसी दौरान ऑटो चालक सौरव परमार ने विदेशी पर्यटक की पहचान की और बताया कि उसने कुछ समय पहले यमुना एक्सप्रेसवे पुल से उक्त पर्यटक को बैठाकर ताजगंज क्षेत्र स्थित शिल्पग्राम के पास छोड़ा था। इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ऑटो चालक को साथ लेकर ताजगंज क्षेत्र में स्थित शिल्पग्राम के आसपास करीब 25 से 30 होटलों की गहन जांच में जुट गई। लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद पुलिस ने विदेशी पर्यटक को सकुशल खोज लिया और उसका वॉलेट पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में उसे सौंप दिया। अपना खोया हुआ वॉलेट वापस पाकर विदेशी पर्यटक ने आगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, ईमानदारी और सहयोगात्मक व्यवहार की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा आभार व्यक्त किया। इस घटना ने न केवल आगरा पुलिस की कार्यशैली को उजागर किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच सुरक्षा और विश्वास का संदेश भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here