आगरा लाईव न्यूज। शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना कमला नगर पुलिस ने मंगलवार देर शाम विशेष अभियान चलाया। थाना प्रभारी योगेश कुमार के नेतृत्व में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान क्षेत्र में पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और होटलों की सघन जांच कर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस ने अभियान के दौरान पैदल गश्त करते हुए सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को भी चिन्हित किया। खुलेआम शराब पीने वालों पर कार्रवाई कर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं, क्षेत्र के होटलों और ढाबों में भी औचक चेकिंग की गई, जहां अवैध रूप से शराब परोसने या नियमों के उल्लंघन की संभावना रहती है। होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह आमजन की जान के लिए गंभीर खतरा भी बनता है। ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी निरंतर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित आगरा के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें।

अभियान के तहत ब्रजविहार चौकी इंचार्ज अमित कुमार्ज, बल्केश्वर चौकी इंचार्ज अमित कुमार, उ0नि0 प्रमोद कुमार, उ0नि0 मनीषा वत्स, उ0नि0 राकेश झा सहित थाना कमला नगर पुलिस फोर्स ने प्रमुख चौराहों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर मोर्चा संभाला।

पुलिस टीम ने वाहनों को रोककर ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच की, जिसमें शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए कई चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई। कुछ मामलों में वाहन सीज करने की भी प्रक्रिया अपनाई गई।

अचानक हुई इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में शराब पीने और नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया।

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान लगातार चलने से सड़क हादसों में कमी आएगी और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा।

