आगरा लाईव न्यूज। नववर्ष-2026 के आगमन को लेकर आगरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से यातायात पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात हिमांशु गौरव एवं सहायक पुलिस आयुक्त यातायात राम प्रवेश गुप्ता द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए।
अधिकारियों ने नववर्ष के मद्देनजर वाहनों की सघन चेकिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे नववर्ष का उत्सव सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार ने बताया कि आमजन की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष यातायात प्रबंध किए गए हैं। शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात पुलिस की प्रभावी तैनाती की गई है, ताकि जाम की स्थिति न बने और यातायात सुचारु रूप से चलता रहे। इसके साथ ही नववर्ष के अवसर पर किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
इसके अतिरिक्त दुर्घटना संभावित और क्रिटिकल क्रैश लोकेशन पर सीटी टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन क्षेत्रों में न सिर्फ नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, बल्कि आमजन को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। यातायात पुलिस का प्रयास है कि नववर्ष के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

