आगरा लाईव न्यूज। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नुनिहाई रोड पर 25 दिसंबर 2025 को कारोबारी के साथ मारपीट कर स्कूटी और चांदी की स्क्रैप लूटने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस एवं सर्विलांस/एसओजी टीम नगर जोन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घटना छत्ता क्षेत्र निवासी कारोबारी मोहसिन के साथ हुई थी, जो अपने कारीगर के साथ स्कूटी से चांदी की स्क्रैप लेकर घर जा रहे थे। नुनिहाई रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट के बाद स्क्रैप से भरा माल तथा स्कूटी लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए बदमाशों की तलाश में टीमें गठित की थीं।
घटना 01/02 जनवरी 2026 की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस एवं सर्विलांस/एसओजी टीम ने महताब बाग के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त बबलू उर्फ बिल्ला यादव और नितिन चौहान के पैर में गोली लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए। घायल अभियुक्तों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। तीसरा अभियुक्त रंजीत प्रजापति को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल और लूटे गए चांदी के स्क्रैप का लगभग 35 किलोग्राम माल भी बरामद किया गया है। लूटी गई स्कूटी की तलाश अभी जारी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त छत्ता, आगरा द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि लूटकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश और अन्य आपराधिक कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई।

