आगरा लाईव न्यूज। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर और कुशल खिलाड़ी योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त Dy.SP सुश्री दीप्ति शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर पुलिस कमिश्नर, आगरा दीपक कुमार (आईपीएस) से उनके कैम्प कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान खेल, अनुशासन और पुलिस सेवा से जुड़े विषयों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। दीप्ति शर्मा वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ों में शीर्ष स्थान पर हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने न सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊँचाइयाँ दी हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार का भी मान बढ़ाया है।
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने दीप्ति शर्मा को उनकी ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दीप्ति जैसी खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो खेल और सेवा दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता का उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार ने भी Dy.SP दीप्ति शर्मा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके निरंतर सफल और प्रेरणादायी भविष्य की कामना की।

