मेक एनिमेशन अवॉर्ड सेरेमनी में कशिश कामरा का शानदार प्रदर्शन, दो कैटेगरी में फर्स्ट रनर-अप अवॉर्ड

0

आगरा लाईव न्यूज। मेक एनिमेशन की 24वीं अवॉर्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन शास्त्रीपुरम स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त पूर्वी अभिषेक अग्रवाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रील्यूड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुशील गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत सागर एवं तनवी मेहरा सागर के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि अभिषेक अग्रवाल ने मेक एनिमेशन के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तकनीकी और रचनात्मक क्षेत्रों में इस तरह की संस्थाएँ युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं। डॉ. सुशील गुप्ता ने मेक संस्था द्वारा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न कोर्सों की जानकारी दी और संस्था के शैक्षिक व रचनात्मक प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर छात्रा कशिश कामरा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो कैटेगरी में फर्स्ट रनर-अप अवॉर्ड प्राप्त किया। उन्हें मेक एड पोस्टर और 3डी कैरेक्टर मॉडलिंग कैटेगरी में यह सम्मान मिला। दोनों ही क्षेत्रों में कशिश के कार्य को निर्णायकों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त पूर्वी अभिषेक अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुशील गुप्ता द्वारा कशिश कामरा को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मेक एनिमेशन संस्था के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत सागर ने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें निरंतर रचनात्मकता व मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here