आगरा लाईव न्यूज। अछनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयावास गांव में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की घर के अंदर संदिग्ध हालात में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। महिला का शव उसके ही घर के एक कमरे में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के गहरे निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नयावास गांव निवासी संजू (40) पत्नी खमान सिंह (44) का शव घर के कमरे में मिला। शव की स्थिति और कमरे में फैले खून को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला पर बेरहमी से हमला किया गया। घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही अछनेरा थाना पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और खून के नमूने, अन्य साक्ष्य व संभावित हथियारों की तलाश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद और झगड़े होते रहते थे। आए दिन कहासुनी की बात सामने आती थी। इसी पृष्ठभूमि में पुलिस को महिला के पति पर संदेह है। डीसीपी ने भी मामले में पति पर हत्या की आशंका जताते हुए उसे हिरासत में लेने की पुष्टि की है। फिलहाल पुलिस पति से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या घरेलू कलह का नतीजा है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

