शू फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड से लूट का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवॉल्वर-नगदी व बाइक बरामद

0

आगरा लाईव न्यूज। शू फैक्ट्री में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड से रिवॉल्वर और नगदी लूट की सनसनीखेज घटना का थाना सिकंदरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। संयुक्त पुलिस कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई लाइसेंसी रिवॉल्वर, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, नगदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना 28 दिसंबर 2025 की है। रोजर शू फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात गार्ड अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गैलाना मार्ग स्थित कर्म उद्योग फैक्ट्री के सामने पहुंचा, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और धमकाकर उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में गार्ड की 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर, बीस जिंदा कारतूस, 1500 रुपये नकद और जरूरी कागजात रखे हुए थे।

लूट की गंभीरता को देखते हुए थाना सिकंदरा पुलिस के साथ-साथ साइबर सर्विलांस, काउंटर इंटेलीजेंस और एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीमें गठित की गईं। लगातार सर्विलांस और मुखबिर तंत्र के आधार पर 6 जनवरी 2025 की रात पुलिस टीम ने बाबरपुर रोड मोड़ के पास से अभियुक्त मुकुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटी गई 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 500 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त मुकुल ने बताया कि उसने अपने साथी जीतू उर्फ जितेन्द्र के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी। दोनों गैलाना रोड पर घूम रहे थे, तभी कर्म उद्योग फैक्ट्री के सामने से गुजर रहे सिक्योरिटी गार्ड को निशाना बनाया। लूट के बाद उन्होंने रुपये आपस में बांट लिए। कुल बीस कारतूसों में से चार कारतूस फायर कर दिए गए, जबकि छह जिंदा कारतूस और कागजातों से भरा बैग जीतू के पास है। फरार अभियुक्त जीतू की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मुकुल कुमार पुत्र डोरीलाल जाटव निवासी स्वर्ग आश्रम के पास, बल्केश्वर थाना कमलानगर, जनपद आगरा का रहने वाला है। वहीं फरार अभियुक्त जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र किशन सिंह निवासी गुम्मट न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर थाना कमलानगर, जनपद आगरा है।

एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक ने बताया कि लूट की घटना में शामिल दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लुटेरों में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here