आगरा लाईव न्यूज। कमिश्नरेट आगरा में तैनात सहायक पुलिस आयुक्त हरीपर्वत महाडिक अक्षय संजय (आईपीएस) के अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार (आईपीएस) एवं पुलिस उपायुक्त नगर सैयद अली अब्बास (आईपीएस) द्वारा अशोक स्तंभ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं तथा उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि महाडिक अक्षय संजय ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता, त्वरित निर्णय और कर्तव्यनिष्ठा के चलते कमिश्नरेट आगरा में कई जटिल मामलों का सफल अनावरण हुआ, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
Agra Live News की ओर से भी अपर पुलिस उपायुक्त बने महाडिक अक्षय संजय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। संस्थान ने आशा व्यक्त की है कि नए दायित्व पर रहते हुए भी वह इसी ऊर्जा, ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता की सेवा करते रहेंगे और आगरा को और अधिक सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

