लव मैरिज के चार साल बाद मायके पक्ष पर बेटी के अपहरण का आरोप, पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

0

बैंक ड्यूटी जाते समय जबरन कार में बैठाकर ले जाने का आरोप, सीसीटीवी से हुई पहचान

आगरा लाईव न्यूज। मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चार साल पहले लव मैरिज करने वाली युवती को उसके ही मायके पक्ष द्वारा जबरन कार में बैठाकर ले जाने का आरोप लगा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब कार को ट्रेस किया गया तो वह युवती के मायके पक्ष की निकली, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती की सुरक्षित बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार मथुरा निवासी रविंद्र सिंह आईसीआईसीआई बैंक की कोसीकलां शाखा में कार्यरत हैं। रविंद्र ने चार वर्ष पूर्व आईसीआईसीआई बैंक की ही भूतेश्वर शाखा में कार्यरत प्रियंका से प्रेम विवाह किया था। प्रियंका मूल रूप से गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर की रहने वाली है। परिजनों ने इस विवाह को कभी स्वीकार नहीं किया और लंबे समय से प्रियंका पर पति को छोड़कर मायके लौटने का दबाव बना रहे थे, लेकिन प्रियंका ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

बताया गया है कि घटना के दिन प्रियंका बैंक ड्यूटी के लिए जा रही थी। इसी दौरान एक कार मौके पर पहुंची, जिसमें सवार लोगों ने प्रियंका को जबरन कार में बैठा लिया और मौके से फरार हो गए। घटना को देखकर आसपास मौजूद बैंक कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल इसकी सूचना प्रियंका के पति रविंद्र सिंह को दी गई। सूचना मिलते ही रविंद्र ने यूपी डायल 112 पर कॉल कर अपहरण की जानकारी दी। अपहरण की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। फुटेज में कैद कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने जब वाहन को ट्रेस किया तो पता चला कि कार गुजरात नंबर की है और वह प्रियंका के मायके पक्ष की बताई जा रही है। इसके बाद पति की ओर से मायके वालों पर अपहरण का आरोप लगाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवती के पिता से फोन पर संपर्क किया और स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि युवती के साथ कोई अनहोनी होती है तो सभी जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवती को सुरक्षित वापस लाने के निर्देश भी दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की सुरक्षित बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here