आगरा लाईव न्यूज। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के कुशल नेतृत्व और सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद के पर्यवेक्षण में अवैध गतिविधियों और सार्वजनिक जुए पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शमशाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना शमशाबाद पुलिस टीम ने हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे चार अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे और मालफड़ से 5,587 रुपये नकद, 52 ताश के पत्ते, दो मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।
08 जनवरी 2026 की रात प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी के निर्देश पर थाना शमशाबाद पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बाकलपुर के पास एक खाली खेत में जुए का अड्डा चल रहा है, जहां हार-जीत की बाजी लगाकर खुलेआम ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दबिश देकर चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया।मौके पर की गई तलाशी में अभियुक्तों के पास से जुआ खेलने में प्रयुक्त नकदी 5,587 रुपये, 52 ताश के पत्ते, दो मोबाइल फोन बरामद हुए, वहीं जुए में आने-जाने के लिए इस्तेमाल की जा रही चार मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर लीं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नरोश पुत्र राजवीर निवासी ग्राम वडोवरा खुर्द, विजय पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम गढ़ीलाल, नेत्रपाल पुत्र रोहन सिंह निवासी ग्राम इसौली और नीतू पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम नगला सूरजभान, थाना शमशाबाद कमिश्नरेट आगरा के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में चार अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी के निर्देशन में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने स्पष्ट किया है कि शमशाबाद क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त और प्रभावी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

