आलेख्य मतदाता सूची का पाठन कार्य जारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से नाम जांचने की अपील

0

आगरा लाईव न्यूज/लखनऊ। प्रदेश में निर्वाचन तैयारियों के तहत आज सभी मतदान केंद्रों पर आलेख्य मतदाता सूची का पाठन कार्य जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के समस्त बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने-अपने बूथ से संबंधित मतदाता सूची का पाठन कर रहे हैं, ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम की जांच अवश्य करें और यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम आलेख्य मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सही और पूर्ण होना निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव की बुनियाद है।

उन्होंने बताया कि यदि किसी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, तो वह फॉर्म-6 भरकर अपना नाम सूची में सम्मिलित करा सकता है। यह प्रक्रिया अपने क्षेत्र के BLO के माध्यम से ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन भी की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन के लिए मतदाता voters.eci.gov.in या ceouttarpradesh.nic.in वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने अथवा आपत्ति दर्ज कराने के लिए दावे एवं आपत्तियों की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। इसके बाद मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने सभी नागरिकों से समय रहते मतदाता सूची का परीक्षण कराने और आवश्यक सुधार कराकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को सुरक्षित करने की अपील की है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here