आगरा लाईव न्यूज। ताजगंज थाना क्षेत्र के बाजार में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े दुकानों में घुसकर मारपीट और जबरन वसूली की घटनाएं सामने आने लगी हैं। ताजा मामला बाजार का है, जहां एक दुकानदार से वसूली की रकम न देने पर न केवल बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि बाद में उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित दुकानदार ने अभिषेक चौरसिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 7 जनवरी 2026 को आरोपी उसकी दुकान पर आया और जबरन वसूली की मांग करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने पहले गाली-गलौज की और फिर दुकान के भीतर घुसकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए दुकानदारों में दहशत फैल गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो फुटेज पीड़ित के पास मौजूद है और वह इसे पुलिस को साक्ष्य के तौर पर देने को तैयार है।
पीड़ित का कहना है कि मामला यहीं नहीं थमा। 11 जनवरी 2026 को आरोपी ने दोबारा संपर्क कर उसे जान से मारने और उसके परिवार को गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों के कारण दुकानदार और उसका परिवार भय के साये में जीने को मजबूर है। दुकानदार ने ताजगंज थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी का थाने में प्रभाव होने के चलते कार्रवाई में देरी की आशंका है। उसने पुलिस से निष्पक्ष जांच, आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है।
घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों का कहना है कि यदि बाजारों में इस तरह की दबंगई और वसूली की घटनाओं पर समय रहते कड़ा कदम नहीं उठाया गया, तो छोटे दुकानदारों का व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा और पूरे इलाके में भय का माहौल बन जाएगा। अब सबकी निगाहें ताजगंज थाना पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि क्या दबंगों पर कानून का शिकंजा कसता है या फिर पीड़ित को न्याय के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

