आगरा लाईव न्यूज। फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका सिर काटकर हत्यारे अपने साथ ले गए। रविवार सुबह गांव जाखई के बाहर एक ट्यूबवेल की कोठरी में युवक की सिरकटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है, जो मूल रूप से एटा जिले के निधौली कलां का निवासी था। सौरभ पेशे से टैक्सी चालक था और बीते कुछ वर्षों से उत्तर थाना क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मी नगर में पत्नी प्रीती, बच्चों और बड़े भाई मिथुन के साथ रह रहा था। बताया गया कि नारखी क्षेत्र के गांव जाखई में सौरभ की ससुराल है और शव उसी के पास स्थित ट्यूबवेल की कोठरी से बरामद हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सौरभ की हत्या धारदार हथियार से बेहद नृशंस तरीके से की गई है। हत्यारे उसका सिर काटकर अपने साथ ले गए हैं, जिससे हत्या की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।मृतक के भाई मिथुन ने पुलिस को बताया कि सौरभ 9 जनवरी को यह कहकर घर से निकला था कि वह किसी दोस्त से मिलने जा रहा है, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। अब शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मिथुन ने अपने भाई की हत्या को लेकर सौरभ के एक दोस्त और साले पर गंभीर संदेह जताया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आ सका है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। उधर, युवक की निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इस जघन्य वारदात से सहमे हुए हैं।

