आगरा लाईव न्यूज। विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारक फतेहपुर सीकरी में एक बार फिर गोल्फ कार्ट ऑपरेटर के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जोदाबाई गोल्फ कार्ट स्टैंड पर एक गोल्फ कार्ट ऑपरेटर द्वारा पर्यटक परिवार और उनके साथ मौजूद गाइड से कथित तौर पर अभद्र भाषा और कठोर व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से आहत होकर पर्यटक परिवार ने स्मारकों का भ्रमण अधूरा छोड़ते हुए सीकरी गुलिस्ता पार्किंग में पर्यटन पुलिस को लिखित शिकायत दी और समय से पहले ही वापस लौटने का निर्णय ले लिया। पीड़ित पर्यटक की शिकायत के अनुसार, गोल्फ कार्ट स्टैंड पर वे अपनी बुजुर्ग मां के साथ लाइन में पहले से खड़े थे। इसी दौरान गोल्फ कार्ट ऑपरेटर ने उन्हें खड़ा कराकर एक अन्य पर्यटक को कार्ट में बैठा दिया। जब इस बारे में ऑपरेटर से सवाल किया गया तो वह अचानक भड़क गया और गाइड के साथ कथित तौर पर अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने लगा। ऑपरेटर के व्यवहार और कठोर शब्दों से पर्यटक परिवार के साथ मौजूद बुजुर्ग महिला भयभीत हो गईं, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गाइड और गोल्फ कार्ट ऑपरेटर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी कोलकाता से आई एक महिला पर्यटक के साथ गोल्फ कार्ट ऑपरेटर द्वारा कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल का वीडियो वायरल हुआ था। लगातार सामने आ रही ऐसी शिकायतों के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटन से जुड़े संगठनों में रोष बढ़ता जा रहा है और गोल्फ कार्ट संचालन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि फतेहपुर सीकरी जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर यदि पर्यटकों के साथ इस तरह का व्यवहार होता रहा तो इससे देश की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
मामले में गोल्फ कार्ट ठेकेदार फहीम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जिसकी भी गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पर्यटकों को बेहतर और सम्मानजनक सुविधा मिले। फिलहाल इस मामले में संबंधित विभाग या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, वीडियो वायरल होने और लगातार शिकायतों के चलते यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग पर्यटन स्थलों पर कार्यरत कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर कड़े नियम लागू करने और पर्यटकों के साथ शालीन व सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।

