आगरा लाईव न्यूज। विश्वविख्यात ताजमहल में एक बार फिर नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। ताजमहल परिसर के भीतर प्रतिबंध के बावजूद डांस करते हुए रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दो युवतियां खुलेआम डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि एक युवक मोबाइल कैमरे से उनकी रील शूट करता दिखाई दे रहा है। इस घटना ने न केवल ताजमहल की गरिमा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं। गौरतलब है कि ताजमहल परिसर के अंदर रील, डांस वीडियो और किसी भी प्रकार की शूटिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा जगह-जगह स्पष्ट निर्देशात्मक बोर्ड लगाए गए हैं, जिनमें डांस, रील और वीडियो शूटिंग पर पाबंदी का उल्लेख है। इसके बावजूद पर्यटक इन नियमों को नजरअंदाज कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर लाइक्स व व्यूज की होड़ में ऐतिहासिक धरोहर की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि ASI और CISF की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस तरह की गतिविधियां कैसे हो रही हैं। ताजमहल जैसे अति-संवेदनशील और संरक्षित स्मारक में पर्यटकों की भारी भीड़, सुरक्षा बलों की तैनाती और लगातार निगरानी के बावजूद डांस रील बनना कहीं न कहीं लापरवाही की ओर इशारा करता है।
यह कोई पहला मामला नहीं है जब ताजमहल परिसर में इस तरह की हरकत सामने आई हो। इससे पहले भी कई बार रील और वीडियो शूटिंग के मामले सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिन पर कुछ मामलों में कार्रवाई भी की गई थी। बावजूद इसके, ऐसे मामलों का दोहराया जाना यह दर्शाता है कि नियमों का भय लोगों में खत्म होता जा रहा है। ताजा वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर ASI और CISF की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। अब सबकी नजरें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित युवतियों और युवक की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में कोई भी ताजमहल जैसी विश्व धरोहर की गरिमा से खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।

