ताजमहल उर्स कमेटी की बैठक संपन्न, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर बनी सहमति

0

15 से 17 जनवरी तक आयोजित होगा सालाना उर्स, प्रवेश व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा

आगरा लाईव न्यूज। ताजमहल में 15, 16 और 17 जनवरी को आयोजित होने वाले सालाना उर्स को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उर्स के दौरान चादरपोशी, जायरीनों और पर्यटकों की सुरक्षित आवाजाही तथा ताजमहल परिसर में प्रवेश व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में प्रशासनिक और सुरक्षा से जुड़े उच्च अधिकारियों के साथ उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, ताज सुरक्षा, थाना पर्यटन और थाना ताजगंज के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उर्स के दौरान ताजमहल में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। बैठक में उर्स के तीनों दिनों की प्रवेश व्यवस्था को स्पष्ट किया गया। उर्स के पहले दिन 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे से ताजमहल आम पर्यटकों के लिए निशुल्क रहेगा। उर्स के दूसरे दिन 16 जनवरी को जुम्मे की नमाज के कारण प्रथम शिफ्ट में केवल नमाजियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि अन्य जायरीनों और पर्यटकों के लिए दोपहर 2 बजे से प्रवेश शुरू होगा। उर्स के तीसरे और अंतिम दिन 17 जनवरी को सुबह से शाम तक पूरे दिन ताजमहल आम पर्यटकों के लिए निशुल्क रहेगा।

बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट वी.के. दुबे, ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कांत राय, सहायक कमांडेंट आर.के. शुक्ला, जे.पी. सिंह और आर.के. त्रिपाठी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सहायक अधीक्षक आर.के. सिंह, सीए प्रिंस बाजपेई, तनुज शर्मा, दिलीप कुमार शर्मा, विकास कुमार, थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही, थाना ताज सुरक्षा के प्रभारी निरीक्षक तिलक राम भाटी, पर्यटन थाना प्रभारी रूबी सिंह, पुलिस चौकी ताजमहल प्रभारी विकास कुमार, ताज सुरक्षा क्विक रिस्पांस टीम प्रभारी शिवराज सिंह सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

उर्स कमेटी की ओर से इब्राहिम जैदी, ताहिरउद्दीन, ताहिर इकबाल अहमद, आरिफ तैमूरी, वाहिद, जुगनू जाफरी, हाजी असीम बेग सहित सभी पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में सभी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से सहमति बन गई। बैठक के अंत में यह सुनिश्चित किया गया कि उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और जायरीनों व पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन और उर्स कमेटी के बीच बेहतर समन्वय के साथ कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने पर सहमति जताई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here