दयालबाग में आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक, दो युवकों की मौत, पांच घायल

0

आगरा लाईव न्यूज। दयालबाग क्षेत्र के अदन बाग में सोमवार रात तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग ने दो युवकों की जान ले ली। दयाल हॉस्पिटल के पास बुलेट और स्प्लेंडर बाइक की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई, बाद में अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में पांच अन्य युवक घायल हुए हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दयालबाग के एलोरा एन्क्लेव निवासी 25 वर्षीय रामनिवास शर्मा उर्फ मुन्ना बुलेट बाइक से दयालबाग की ओर जा रहे थे। बुलेट पर उनके साथ तीन अन्य युवक सवार थे। दूसरी ओर शास्त्रीपुरम निवासी 24 वर्षीय अभय शर्मा स्प्लेंडर बाइक से नगला हवेली की ओर जा रहे थे, जिनके साथ दो युवक बैठे थे। अदन बाग में दयाल हॉस्पिटल के पास एक ऑटो को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही दूसरी बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकें सड़क पर दूर तक घिसटती चली गईं।

हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बुलेट चला रहे रामनिवास शर्मा और स्प्लेंडर चला रहे अभय शर्मा के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बुलेट सवार 26 वर्षीय अमित, 22 वर्षीय दिनेश और 22 वर्षीय करण, जबकि स्प्लेंडर सवार 25 वर्षीय हिमांशु और 20 वर्षीय रजत हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए और शवों को घर ले गए। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग सामने आई है। बुलेट पर चार और स्प्लेंडर पर तीन युवक सवार थे।

अभय शर्मा की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्वजनों के अनुसार, अभय के पिता नीरज शर्मा का पिछले वर्ष फरवरी में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। पिता की मौत को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि बेटे की भी सड़क हादसे में जान चली गई। अभय तीन भाइयों में मझला था और प्राइवेट नौकरी कर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग कर रहा था। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। दयालबाग के अदन बाग में हुए इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी के खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here