राहगीर की जेब काटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, 7,500 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

0


आगरा लाईव न्यूज। थाना डौकी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहगीरों की जेब काटने की घटनाओं में शामिल एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 7,500 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 अक्टूबर 2025 को वादी सतीश चन्द्र ने थाना डौकी पर तहरीर देकर बताया था कि 25 अक्टूबर 2025 को करीब 11:30 बजे वह अपने गांव से आगरा जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे रास्ता पूछा। रास्ता बताने के बाद दोनों ने लिफ्ट देने के बहाने उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और रास्ते में उनकी जेब काटकर 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद द्वारा थाना डौकी पर पुलिस टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 15 जनवरी 2026 को थाना डौकी पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों की चेकिंग व तलाश की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वाजिदपुर यमुना एक्सप्रेस-वे अंडरपास के पास से अभियुक्त गौरव पुत्र फूलन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से 7,500 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि 25 अक्टूबर 2025 को उसने अपने साथी सुल्तान के साथ मिलकर एक व्यक्ति को रास्ता बताने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाया था और रास्ते में उसकी जेब काटकर 50 हजार रुपये निकाल लिए थे। दोनों अभियुक्तों ने आपस में रुपये बांट लिए थे, जिनमें से शेष रकम खर्च हो चुकी है और बरामद 7,500 रुपये उसी घटना से संबंधित हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त गौरव पुत्र फूलन सिंह निवासी ग्राम तहसील चौराहा, थाना शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद है। जबकि उसका साथी सुल्तान पुत्र चरन सिंह उर्फ चन्ना, निवासी ग्राम विष्णुपुरा, थाना बाह, कमिश्नरेट आगरा फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here